अरुण गर्ग चीफ ब्यूरो लाइव इंडिया
1:8 AM, 5/20/2024] +91 96303 03088:
गर्ग चीफ ब्यूरो लाइव इंडिया
सतना।धारकुण्डी थाना में देर रात 2.15 बजे जयतमाल बाबा महिला स्व सहायता समूह की अध्यक्ष सीता गिरी,आपरेटर अभिलाषा सिंह,शिवा सिंह,ट्रांसपोर्टर के आपरेटर सम्राट सिंह, नान के आपरेटर नारेन्द्र पाण्डेय,धन्नजय द्विवेदी,फर्जी आईडी में दिखने वाले नाम सतीश द्विवेदी,राकेश के खिलाफ धारा 406,420,467,468,120(बी) के तहत मामला पंजीबद्ध हुआ।
[11:31 AM, 5/20/2024] +91 96303 03088: । सतना में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक में अपर कलेक्टर एवं प्रभारी कलेक्टर श्री स्वप्निल वानखडे ने सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों सहित विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए।