Live India24x7

सिमराली में शुरु हुआ तालाब गहरीकरण का कार्य, जल निगरानी समिति करेगी देखरेख

धार, ब्यूरो चीप सुनील कुमार विश्वकर्मा

धार ।ग्राम पंचायत फरसपुरा में सिप्ला फाउण्डेशन के सामाजिक उत्तरदायित्व तथा बाएफ लाइव्लीहुड्स द्वारा क्रियान्वित की जा रही जल धारा परियोजना के तहत ग्राम सिमराली के करोली बईडिया में बने पुराने तालाब का गहरीकरण कार्य का शुभारंभ सिप्ला फाउण्डेशन के सीईओ अनुराग मिश्रा, बाएफ लाइव्लीहुड्स के राज्य प्रमुख पवन पाटीदार द्वारा ग्रामवासियों की उपस्थिति में भूमिपूजन के साथ प्रारम्भ किया गया। कार्य की सम्पूर्ण मॉनिटरिंग का दायित्व जल निगरानी समिति को दिया गया, उक्त जल निगरानी समिति गांव की बुजुर्ग महिला श्रीमती लीलाबाई डिण्डोरे की पहल पर बनायी गयी। तालाब गहरीकरण का कार्य से सीधे 10.05 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी तथा 10 से अधिक किसानों को सीधे लाभ पहुचेगा। ग्राम पंचायत फरसपुरा में 01 जनवरी 2024 से प्रारम्भ हुई इस परियोजना में गली प्लग, लूज बोल्डर स्ट्रक्चर, लाईन फार्म पौण्ड, रिचार्ज फार्म पौण्ड, वाड़ी विकास हेतु गड्डो की खुदाई, मेड बंधान, कुआ सेफ्टी कवर, सोलर पम्प की स्थापना का कार्य प्रगति पर है।
आंगनवाडी केन्द्र करोली बईडिया पर आयोजित सामुदायिक सभा में ग्रामीणों द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम पंचायत फरसपुरा में किये जा रहे कार्यो में जन सहभागिता से पूर्ण किये जा रहे है जिनकी गुणवत्ता सराहनीय है। अधिकारियों के समक्ष ग्राम उत्थान के विभिन्न सुझाव भी ग्रामवासियों द्वारा दिये गये जिसमें सहभागिता का आश्वासन दिया गया।
उक्त भ्रमण के दौरान सिप्ला फाउण्डेशन के जैसल जेकब, महेश सोमानी, बाएफ लाइव्लीहुड्स के रीजनल इंचार्ज जे.एल.पाटीदार, जल धारा के प्रोजेक्ट मेनेजर संदीप पवार, परियोजना टीम सदस्य ज्ञानसिंह यादव, डी.एन. बैरागी, पुरुषोत्तम मीना, हरिओम पटेल, नितेन्द्र पवार ग्राम विकास समिति सिमराली के अध्यक्ष अमीचन्द, सदस्य भीम सिंह डिण्डोरे सहित 60 से अधिक ग्रामीणजन उपस्थि

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज