Live India24x7

संकट मोचन प्रभु बजरंगबली जी सभी भक्तों के हरते हैं

संकट सतना प्रभु श्री राम की के अनंत भक्त प्रभु श्री बजरंगबली जी का मंदिर सतना के रेलवे स्टेशन के पास बना हुआ है जिसमें कई भक्तों का दर्शन करने के लिए आते हैं मंदिर में काफी संख्या में भक्त के रूप में महिलाएं पुरुष एवं बच्चे भी इस मंदिर में प्रभु बजरंगबली जी के दर्शन का लाभ प्राप्त करते हैं इस मंदिर में शहर के व्यापारी राजनेताओं और शहर के कई भक्त का आना जाना लगा रहता है

मंदिर के मुख्य पुजारी जी से बात करने के बाद यह पता चला इस मंदिर में आए दिन मानस कीर्तन भंडारे का आयोजन किया जाता है और इस मंदिर की ऐसी महिमा है जो भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती है उसे यश कीर्ति वैभव का लाभ मिलता है जो भक्त हैं यहां अपनी मनोकामना लेकर आते हैं उन भक्त की हर मनोकामना पूर्ण होती हैं और भक्त के हर संकट को प्रभु बजरंगबली जी हरतेहैं

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज