Live India24x7

जल गंगा संवर्धन अभियान अन्तर्गत नटनागरा तालाब एवं आसपास परिसर की साफ-सफाई कर  गाद निकाला

 धार, ब्यूरो चीप सुनील कुमार विश्वकर्मा

धार, 10 जून 2024/ आयुक्त, नगरीय प्रशासन एवं आवास मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार जल स्त्रोतों तथा नदी, तालाबों, कुओं, बावडियों, तथा अन्य जल स्त्रोतों के संरक्षण एवं पुनर्जीवन हेतु ‘‘जल गंगा संवर्धन

अभियान’’ अन्तर्गत 5 जून से 16 जून तक अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए गए। इसी कड़ी में सोमवार को शासन निर्देशानुसार जल गंगा संवर्धन अभियान अन्तर्गत नगर पालिका परिषद् धार द्वारा वार्ड कमांक 13 नटनागरा तालाब एवं आसपास परिसर की साफ-सफाई व गाद निकालने का कार्य किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद् नेहा बोडाने, पार्षद लक्ष्मण पटेल, विकास डावर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी अश्विनी डावर, सहायक यंत्री व नगर पालिका के उपयंत्री, कर्मचारीगण उपस्थित थे।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज