Live India24x7

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन एवम विद्या भारती पूर्व छात्र परिषद सतना के संयुक्त प्रयास से पहली बार

सतना में सुपर स्पेशलिट डॉक्टरों द्वारा विशाल हेल्थ शिविर। अरुण गर्ग चीफ ब्यूरो लाइव इंडिया

सतना शहर वासियों को महानगरों में मिलने वाली सुपर स्पेशलिट डॉक्टरों की सेवाएं सतना में ही मिलने लगे, उन्हे नागपुर या बाहर इलाज हेतु कम से कम जाना पड़े,इस उद्देश्य से डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन एवम विद्या भारती पूर्व छात्र परिषद सतना के संयुक्त प्रयास से पहली बार सतना में सुपर स्पेशलिट डॉक्टरों द्वारा विशाल हेल्थ शिविर का आयोजन स्थानीय सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कृष्ण नगर सतना में आगामी 30 जून को प्रातः 10 से 1बजे तक किया जा रहा है।
इस विशाल सुपर स्पेशियलिट शिविर के बारे में जानकारी देते हुए कार्यक्रम प्रभारी श्री दीपक अग्रवाल एवम डॉ ललित गुप्ता ने बताया कि इसमें दस अलग अलग विशेष बीमारियों के सुपर स्पेशलिस्ट अपनी सेवाए देंगे जिसमे मुख्य रूप से बच्चो के ह्रदय विशेषज्ञ डॉ स्मिता मिश्र दिल्ली से, बच्चों के सर्जन डॉ प्रदूम पान जबलपुर से ,कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ योगेश्वर शुक्ला भोपाल से, न्यूरोलॉजिस्ट डॉ विवेक त्रिपाठी रीवा से, बच्चो के न्यूरोलॉजिस्ट डॉ खुशबू असरानी जबलपुर से,गठिया रोग विशेषज्ञ विशाल असरानी जबलपुर से ,न्यूरोसर्जन डॉ नितिन कुलश्रेष्ठ एवम डॉ निशांत श्रीवास्तव सतना से,ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ हिमांशु गुप्ता एवम डॉ एल पी सिंह सतना से,किडनी एवम मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ सुमित अग्रवाल एवम पुष्पेंद्र सिंह सतना से ,पेट रोग विशेषज्ञ डॉ गौरव त्रिपाठी सतना से शामिल हैं।
शिविर में विषेशज्ञ डॉक्टर से परामर्श लेने हेतु असुविधा से बचने हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गई है जिस द्वारा आप इस लिंक क्लिक करके https://forms.gle/GMX1PuqEZfEvvXkh7
रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 25 जून है। रजिस्ट्रेशन सीमित है एवम पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किए जा रहे हैं ।
शिविर आयोजकों ने इसका लाभ सभी सतना वाशियो से लेने की अपील की है।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज