के अंतर्गत सिंहपुर रोड से लगभग 7 मी की दूरी में प्रभु खेरूआ सरकार का लगता है दिव्य दरबार खेरुआ
सरकार जी के यहां सभी भक्तों की मन की मुराद पूरी होती है खेउआ सरकार के धाम में प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को मांगलिक कार्यक्रम आयोजित होते रहते हैं मानस भंडारा कीर्तन और प्रतिदिन हजारों भक्त प्रभु सरकार के दर्शन का लाभ लेते हैं सरकार धाम में काफी दूर से आए हुए लोग भक्त प्रभु सरकार के दर्शन का लाभ प्राप्त करते हैं ऐसे भक्त सरकार के धाम में आते हैं जिनके मन में संतान प्राप्ति वैवाहिक मनोकामना धन वैभव संपत्ति प्राप्ति के लिए मनोकामना के लिए भक्त आते हैं निश्चित तौर से उन सभी भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती है या अन्य कोई शारीरिक पीड़ा दूर करने की कामना लेकर आते हैं तो खेरवा सरकार की कृपा से हर कष्ट दूर होते हैं और उनकी हर मनोकामना पूर्ण होती हैखेरुआ सरकार के कृपा से बनते हैं बिगड़े काम सबको मिलता है दिव्य आशीर्वाद सतना जिले के नागौद तहसील के अंतर्गत सिंहपुर रोड से लगभग 7 मी की दूरी में प्रभु खेरूआ सरकार का लगता है दिव्य दरबार खेरुआ सरकार जी के यहां सभी भक्तों की मन की मुराद पूरी होती है खेउआ सरकार के धाम में प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को मांगलिक कार्यक्रम आयोजित होते रहते हैं मानस भंडारा कीर्तन और प्रतिदिन हजारों भक्त प्रभु सरकार के दर्शन का लाभ लेते हैं सरकार धाम में काफी दूर से आए हुए लोग भक्त प्रभु सरकार के दर्शन का लाभ प्राप्त करते हैं ऐसे भक्त सरकार के धाम में आते हैं जिनके मन में संतान प्राप्ति वैवाहिक मनोकामना धन वैभव संपत्ति प्राप्ति के लिए मनोकामना के लिए भक्त आते हैं निश्चित तौर से उन सभी भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती है या अन्य कोई शारीरिक पीड़ा दूर करने की कामना लेकर आते हैं तो खेरवा सरकार की कृपा से हर कष्ट दूर होते हैं और उनकी हर मनोकामना पूर्ण होती है