सैयद इसाक अली लाइव इंडिया न्यूज़ डिंडोरी
18 जून 2024 दिन मंगलवार को अतिथि शिक्षक संघ डिंडोरी के जिला अध्यक्ष इमरान मलिक ने अपने शिक्षक संघ के साथ ज्ञापन दिया एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि विगत दिवस 5 जून 2024 को आम बैठक में पारित प्रस्ताव के अनुसार जिला अतिथि शिक्षक संघ आगामी 18 जून 2024 को तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा 2 सितंबर 2023 को भोपाल में महापंचायत बुलाकर अतिथियों को बड़ी सौगात की घोषणा की थी जिसको आज दिनांक तक पूर्ण नहीं किया गया है इसी तारतम्य में सरकार को स्मरण कराने और उनके द्वारा किए गए वादा खिलाफी के विरोध में ज्ञापन सोंपे जाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया था। विज्ञप्ति में जिला अध्यक्ष इमरान मलिक ने आगे बताया कि पूरे प्रदेश में लगभग 72 से 73 000 अतिथि शिक्षक अल्प वेतन में काम करके अपनी पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से अपने काम को अंजाम विगत 16 – 17 वर्षों से देते आ रहे हैं और अपने जीवन को भविष्य निर्माता के तौर पर राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते आ रहा है लेकिन सरकार के द्वारा लगातार छला जा रहा है इसी तारतम्य में जिन अतिथियों ने 30% से और कम परिणाम दिया है उनके खिलाफ आदेश जारी करके दुविधा में उनके भविष्य को अंधकार में डाल दिया है सरकार ने कहा था कि प्रत्येक वर्ष के चार अंक और अगली भर्ती में 50% आरक्षण दिया जाएगा साथ ही साथ गुरु जी की भांति विभागीय परीक्षा लेकर उनके भविष्य को सुरक्षित करने की घोषणा की गई थी लेकिन आज दिनांक तक इस आदेश को अमली जामा सरकार के द्वारा नहीं पहनाया जा सका है अतिथि शिक्षकों को हर सत्र के लिए बार-बार करना पड़ता है। जबकि महापंचायत में तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने कहा था कि अब अतिथि शिक्षकों को बार-बार आवेदन करने की कोई आवश्यकता नहीं है साथ ही उनका 12 माह का वेतन दिया जाएगा उनकी सेवा समाप्त नहीं मानी जाएगी लेकिन अभी भी असमंजस में अतिथियों के भविष्य को रखा गया है