सतना वरिष्ठ पत्रकार अमन शुक्ला जी की दादी वार्ड नंबर 45 की वरिष्ठ समाजसेवी
श्रीमती शांति शुक्ला का लंबी बीमारी के बाद दुखद निधन हो गया है इस दुखद निधन से पूरे सतना जिले में शोक की लहर फैल गई है सतना शहर के सभी राजनेताओं एवं समाजसेवियों ने दिवंगत आत्मा को ईश्वर से प्रार्थना किया की प्रभु अपने चरणों में स्थान प्रदान करें और इस दुगध घड़ी में उनके परिवार के सभी सदस्यों को सहनशक्ति प्रदान करें और उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को 10:00 बजे तारा देवी मुक्तिधाम नजीराबाद में कर दिया गया श्रद्धांजलि देने वाले हमारे मुख्य रूप से पूर्व विधायक श्री शंकर लाल तिवारी पूर्व महापौर श्रीमती ममता पांडे जी भाजपा वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश कर समिति के सदस्य विनोद तिवारी वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुण पांडे अधिवक्ता पंकज गर्ग डॉ अमित पांडे बेटू तिवारी भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता राजा तिवारी आशीष तिवारी मनीष तिवारी वरिष्ठ पूर्व भाजपा पार्षद राजू अग्रवाल लाइफ इंडिया न्यूज़ चैनल से पूरे परिवार की ओर से अरुण गर्ग विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते है
![liveindia24x7](https://secure.gravatar.com/avatar/36ef169f45baf9d31de675d0efdce990?s=96&r=g&d=https://liveindia24x7.in/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)
Author: liveindia24x7
![Voice Reader](https://liveindia24x7.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://liveindia24x7.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://liveindia24x7.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://liveindia24x7.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)