धार, ब्यूरो चीप सुनील कुमार विश्वकर्मा
धार 24 जून 2024/ कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद अंतर्गत डही तहसील के धरमराय निवासी राकेश पिता पीरला सस्ते को बीमारी के उपचार के लिए 35 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार धार तहसील के ग्राम पटेलपुरा फिफेडा के लालू पिता सिकदार चौहान को बीमारी के उपचार के लिए 30 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
[6:09 PM, 6/24/2024] +91 99937 56875: पैरा अन्तर्राष्ट्रीय बैडमिंटन स्पर्धा युगांडा में भाग लेने हेतु राहुल सिंह को
धार, सुनील कुमार विश्वकर्मा
धार 24 जून 2024/ सिमबायोटेक फार्मा लेब, प्रा.लि.पीथमपुर द्वारा राहुल सिंह विमल को पैरा अन्तर्राष्ट्रीय बैडमिंटन स्पर्धा युगांडा में 29 जून 2024 को प्रतिभागिता करने हेतु आर्थिक सहायता राशि 50 हजार रूपये का चैक प्रदान कर सम्मानित किया गया।
राहुल सिंह विमल वर्ष 2023 में भी युगांडा मे आयोजित पैरा बैडमिंटन अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता भाग लेकर कास्य पदक प्राप्त कर चुके है।