सम्मान कार्यक्रम में आयोजित हुआ। कार्यक्रम को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री वीडी शर्मा जी ने दूरभाष से संबोधित किया। कार्यक्रम में उपस्थित मीसाबंदी श्री संतकुमार असाटी, श्री संतोष असाटी, श्री विजय टीपा, श्री रमेशचंद्र जैन, श्री सुरेशचंद्र जैन, श्री देवीदीन चौरसिया, श्री गया प्रसाद चौरसिया, श्री द्वारिका सोनी एवं स्व मेहरचंद शर्मा जी, स्व विभाषचंद्र बैनर्जी जी, स्व विपिन बैनर्जी जी, स्व ताराचंद चौरसिया जी, स्व प्रेमचंद चेलानी जी, स्व दयालदास रोचलानी जी, स्व केएम पुरवार जी, स्व कालूराम जायसवाल जी, श्री विश्वजीत चेलानी जी के परिवारजनों का सम्मान भाजपा के वरिष्ठजनों ने किया। इस दौरान मीसाबंदियों एवं उनके परिवारजनों ने आपातकाल के संस्मरण कार्यकर्ताओं को बताए।