Live India24x7

फूलमती माता का प्यारा सजा है दरबार भक्तों के लिए बरस रही है असीम कृपा

अरुण गर्ग चीफ ब्यूरो लाइव इंडिया

सतना धवारी वार्ड क्रमांक 34 मलाहन टोला रेलवे लाइन के किनारे फूलमती माता रानी का लगता है दिव्या दरबार जहां रोज पहुंचते हैं सैकड़ो भक्त स्रवन मांस में और नवरात्रि के समय लगता है भव्य मेला और जो भी भक्त माता रानी के दरबार से आता है वह खाली हाथ कभी लौट के नहीं जाता है अभी हाल ही में नगर के महापौर श्री योगेश ताम्रकार ने फूलमती माता पहुंचने के लिए सुगम रास्ता के लिए डबल्यू बी एम रोड का निर्माण करने के लिए ऐलान किया है जिसमें मुख्य भूमिका वार्ड के पार्षद और पूरी योजना की पहल जेतिन यादव रामेश्वरम ट्रेडर्स के संचालक पूर्व वार्ड पार्षद श्रीमती राधा श्रीवास्तव और वार्ड वासियों ने की है

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज