अरुण गर्ग चीफ ब्यूरो लाइव इंडिया
सतना धवारी वार्ड क्रमांक 34 मलाहन टोला रेलवे लाइन के किनारे फूलमती माता रानी का लगता है दिव्या दरबार जहां रोज पहुंचते हैं सैकड़ो भक्त स्रवन मांस में और नवरात्रि के समय लगता है भव्य मेला और जो भी भक्त माता रानी के दरबार से आता है वह खाली हाथ कभी लौट के नहीं जाता है अभी हाल ही में नगर के महापौर श्री योगेश ताम्रकार ने फूलमती माता पहुंचने के लिए सुगम रास्ता के लिए डबल्यू बी एम रोड का निर्माण करने के लिए ऐलान किया है जिसमें मुख्य भूमिका वार्ड के पार्षद और पूरी योजना की पहल जेतिन यादव रामेश्वरम ट्रेडर्स के संचालक पूर्व वार्ड पार्षद श्रीमती राधा श्रीवास्तव और वार्ड वासियों ने की है