जिला संवाददाता लाइफ इंडिया शाहनवाज खान शानू
कानपुर देहात। सट्टी थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव में पुरानी खुन्नस को लेकर गांव के युवक ने रात्रि का फायदा उठाकर अधेड़ के सर पर ताबड़तोड़ कुल्हाड़ी से हमला कर दिया था। गंभीर रूप से घायल अधेड़ की मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
जलालपुर गांव निवासी छोटेलाल चौधरी (50) 7 जुलाई की शाम पडोसी हुकुम सिंह के दरवाजे बैठे थे। तभी पीछे से आये एक युवक ने छोटेलाल पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हमले में छोटेलाल गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ डाक्टरों ने उसे कानपुर हैलट रेफर कर दिया। इधर मृतक के बेटे अनिल ने गाँव के रवि उर्फ विकास राव पर पुरानी खुन्नस में पिता को जान से मारने की नियत से कुल्हाड़ी से हमला करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया। इधर मंगलवार को इलाज के दौरान छोटेलाल की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थानाध्यक्ष शिवशंकर सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ जान से मारने के प्रयास में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा चुका है। मुकदमे में हत्या की धारा तरमीम की जायेगी।