धार, ब्यूरो चीप सुनील कुमार विश्वकर्मा
धार 16 जुलाई 2024/ जिला पंचायत सीईओ सविता झानिया ने मंगलवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में आवेदकों की समस्याओं को सुना और सम्बंधित अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण के लिए निर्देश दिए। इस जनसुनवाई में कुल 117 आवेदन आए।
इस जनसुनवाई में सीमांकन करवाने, सामुदायिक भवन से अतिक्रमण हटवाने, जमीन पर कब्जा दिलवाने , शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटवाने, नामांतरण करवाने, नाली निर्माण करना, रोड से अतिक्रमण हटवाने, पेंशन दिलवाने, अनुकंपा नियुक्ति दिलवाने, नाला निर्माण करवाने संबंधी आवेदन प्राप्त हुए।