Live India24x7

ग्राम पंचायत चिकत्यावड में आयोजित रोजगार मेले में 93 युवक युवतियों का हुआ प्राथमिक चयन  

धार 19 जुलाई 2024/  जिले के धरमपुरी विकासखंड के ग्राम दूधी अंतर्गत ग्राम पंचायत चिकत्यावड के पंचायत भवन में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में झील कंपनी बदनावर, वजीर स्किल इंडिया डीडीयूजीकेवाय इंदौर, नव शक्ति बायो क्रॉप केयर इंदौर, महीमा फायबर भीलगांव, कसरावद एवं एलआईसी कंपनियों द्वारा प्रतिभागीता की गई। रोजगार मेले में क्षेत्र के युवाओं ने भाग लिया।
आयोजित रोजगार मेले में कुल 168 बेरोजगार युवक युवतियों द्वारा अपना पंजीयन करवाया गया। जिसमें से अलग-अलग कंपनियों द्वारा कुल 93 युवक युवतियों का प्राथमिक चयन किया गया।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज