जिला संवाददाता लाइफ इंडिया शाहनवाज खान शानू
कानपुर देहात 19 जुलाई बीते दिनों जनपद के कई थानों में तैनात थानाध्यक्षो का गैर जनपद तबादला होने पर गुरुवार को एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने थानों में नई प्रभारियों को नियुक्ति किया है। इसी के चलते शुक्रवार को राजपुर व सटटी थाना में थानाध्यक्षो को विदाई समारोह आयोजित किया गया।
सटटी थाने में शिव शंकर का झांसी तबादला होने पर गुरुवार 18 जुलाई को सटटी थाना भवन में एक समारोह आयोजित कर शिव शंकर को भाविनी विदाई दी गई पुलिस स्टाफ ने स्मृति चिन्ह भेंट कर उनके उज्जल भविष्य की कामना की गई विदाई समारोह के मौके पर शिव शंकर ने कहा की सटटी शक्ति क्षेत्र के लोगों से मुझे जो प्रेम प्रेम स्नेह संयुक्त और सम्मान मिला है मैं उसे कभी भूल नहीं पाऊंगा सटटी मैं 13 महीने सेवा कल के दौरान हमेशा यह महसूस करता रहा कि मैं अपने गृह नगर में परिवार के सदस्यों के साथ हूं यहां मिले अपार स्नेह और सहयोग के लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा इस मौके पर मंडल अध्यक्ष यतेंद्र कटियार डॉक्टर प्रतिपाल सिंह पूर्व प्रधान कल्लू यादव मुस्तकीम उर्फ फोकस हबीबुल हसन उर्फ गुड्डू प्रधान प्रतिनिधि मुकेश कुमार पूर्व प्रधान नरेंद्र पाल सिंह पचलक व समस्त स्टाफ मौजूद रहा
नवांगतुक थाना प्रभारी निरीक्षक संजेश कुमार का स्वागत किया गया
वहीं राजपुर थाना में प्रभात कुमार का गैर जनपद तबादला होने पर कस्बे के संभ्रांत लोगों ने थानाध्यक्ष को भावभीनी विदाई दी। इस मौके पर नवागत प्रभारी दिनेश कुमार गौतम का स्वागत किया गया। विदाई समारोह में कस्बे के लोगों ने थानाध्यक्ष प्रभात कुमार के कार्यकाल की सराहना की। विदाई समारोह में स्थानीय लोगों ने थानाध्यक्ष द्वारा नगर की यातायात व्यवस्था समेत कानून व्यवस्था में सुधार लाने के प्रयासों की सराहना की। भाजपा नेता दिनेश चंद मिश्रा ने कहा कि युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति पर रोक लगाने को किए गए प्रयासों के लिए उनका आभार जताया। नवागत थानाध्यक्ष से भी नगर की कानून व्यवस्था चाक चौबंद रखने की अपील की गई। इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा के देवेन्द्र चंदेल, बाबू जी सिंह के अलावा थाना स्टाफ मौजूद रहा।