Live India24x7

नागौद पुलिस को मिली सफलता 5000 रुपये का ईनामी फरार आरोपी गिरफ्तार । 

लाइव इंडिया ब्यूरो चीफ तुलसीदास बैरागी

सतना: पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतना (देहात ) विक्रम सिंह कुशवाह के निर्देशन में एवं एसडीओपी0 नागौद श्रीमती विदिता डागर ( IPS ) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नागौद के द्वारा निम्न कार्यवाही की गई –

दिनाँक 29/03/2024 को फरियादी वीरेन्द्र प्रताप साकेत पिता दशरथ प्रसाद साकेत उम्र 32 वर्ष निवासी वार्ड नं. 10 कैलाश नगर, गोविन्दगढ, थाना गोविन्दगढ जिला रीवा (म0प्र0) के द्वारा पटपरनाथ मंदिर नागौद के पीछे नदी के किनारे राजे बेड़िया , अंकित शर्मा, श्यामू यादव व नटवर खान के द्वारा फरियादी वीरेन्द्र साकेत से शराब, गांजा पीने के लिये पैसा मांगने व न देने पर गाली गलौच कर मारपीट करने की रिपोर्ट पर थाना नागौद में अपराध क्र. 134/24 धारा 327,294,323,506,34 भादवि0 एवं 3(1)(द), 3(1)(ध),3(2)(Va) SC/ST एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । दौरान विवेचना मजरुब की एम एल सी रिपोर्ट में डाक्टर साहब द्वारा मजरुबगण की चोट को सार्प आबजेक्स से आना लेख करने पर मामले में धारा 324 भादवि. का इजाफा किया गया था । मामले के आरोपीगण नटवर उर्फ बाबू खान उर्फ साबान खान पिता जुम्मन खान उम्र 33 वर्ष निवासी गढी टोला नागौद ,राजे उर्फ राजकुमार बेडिया पिता हरिशँकर बेडिया उम्र 30 वर्ष निवासी गांधी चौक नागौद व अपचारी बालक अंकित राव उर्फ अंकित शर्मा पिता अशोक कुमार राव उम्र 17 वर्ष 08 माह थाना नागौद जिला सतना म.प्र. को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया था व मामले का श्यामू यादव वक्त घटना दिनाँक से फरार था जिसे पता तलास कर आज दिनाँक 23/07/24 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है । आरोपी की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सतना के द्वारा 5000 रुपये का ईनाम उद्दघोषित किया गया था ।

गिरफ्तार आरोपी – श्यामू यादव उर्फ आदित्य यादव पिता रामप्रकाश यादव उम्र 25 वर्ष निवासी गढी टोला नागौद थाना नागौद जिला सतना (म0प्र0)

सराहनीय भूमिका – उनि.रंगदेव सिंह , प्रआर.अर्पित सेन,वीर बहादुर सिंह,अखिलेश्वर सिंह,अनुराग पाण्डेय ।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज