धार, ब्यूरो चीप सुनील कुमार विश्वकर्मा
धार, 26 जुलाई 2024/ जिला रोजगार ने बताया कि षुक्रवार को कार्यालय आय.टी.आय. केम्पस इन्दौर नाका धार में रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमे 140 आवेदकों का पंजीयन किया गया। इसमें से प्रतिभा सिंटेक्स पीथमपुर ने 15 आवेदकों का चयन किया गया। इसी प्रकार आयसर कम्पनी बग्गड ने 15, एल.आय.सी. कम्पनी धार 12, एस.बी.आय.लॉइफं ने 5, नव शक्ति बायोटेक कंपनी इन्दौर ने 10 और जिल फैशन वियर प्रा. लि. ग्राम छायन बदनावर ने 16 आवेदकों का चयन किया गया। इस प्रकार कुल 73 आवेदकों का चयन करके विभिन्न कम्पनियों द्वारा ऑफर लेटर प्रदान किए गये।