धार, ब्यूरो चिप सुनील कुमार विश्वकर्मा
सरदारपुर ।चिराखान एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत मारू कुमावत शिक्षण संस्थान में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि एसडीएम श्री मति मेघा पंवार विशेष अतिथि जिला पंचायत सदस्य जगदीश भाभर,भाजपा जिला मंत्री दिपक फेमस, सरदारपुर मंडल अध्यक्ष अखलेश यादव, जनपत अध्यक्ष प्रतिनिधि देवा सिंगार, जनपत सदस्य परमानंद गामड़, सरपंच, उपसरपंच,देवीलाल श्रीकार,गौशाला अध्यक्ष भेरूलाल मालवीया रामचंद्र मारु,गोपाल राठौड़ महेश राजपुरोहित, सचिव मनोहर जाट, रोजगार सहायक नारायण श्रीकार, सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।मुख्य अतिथि एसडीएम मेघा पंवार ने त्रिवेणी पौधे का रोपण कर वृक्षों के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि यह अभियान ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ाने, धरती का तापमान कम करने, भूजल स्तर को ऊपर लाने और प्रदूषण नियंत्रण में महत्वपूर्ण योगदान करने में समर्थ होंगे।उन्होंने स्कूली बच्चों से सवाल जवाब किया जिसका बच्चों द्वारा सही जवाब मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त की। इस अवसर पर विद्यालय के संचालक प्रेमचंद मालवीया, देवीलाल ,नारायण,जगदीश , परमानंद गुगावन, शांतिलाल ,सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिका तथा विद्यालय के छात्र-छात्राए उपस्थित थे।