Live India24x7

MP में जयश्री गायत्री फूड फैक्ट्री पर EOW का छापा, दस्तावेज खंगाल कर रही टीम, जांच जारी

सीहोर/भोपाल। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के ग्राम पिपलियामीरा में बुधवार सुबह ईओडब्ल्यू की टीम ने जय श्री गायत्री फूड प्राइवेट लिमिटेड फैक्टरी पर छापा मारा। फैक्ट्री को कुछ दिन पहले ही सील कर दिया गया था। अब टीम कागजों की जांच कर रही है।

बताया जा रहा है आज सुबह से ही आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ की टीम यहां दस्तावेजों की जांच कर रही है। सूत्रों के अनुसार शिकायत के बाद जांच की जा रही है। वहीं फैक्ट्री के बाहर पुलिस बल भी मौजूद है।

बता दें कि सीहोर गायत्री पनीर फैक्ट्री में दूध से कई तरह की चीजें बनती है। पनीर फैक्ट्री में आइसक्रीम,दूध व कई तरह की चीज बनती है जो कि विदेशों तक जाती है। पिछले कई दिनों से पनीर फैक्ट्री बंद थी

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज