ग्रामीण क्षेत्र के लोगो स्कूल के विद्यार्थियोंको आवागमन मे हो रही परेशानियों
को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्र के युवा व भाजपा नेता अखिल पाण्डेय ने अपने प्रयासो से पहाड़ी से तख़ला मार्ग का मरमम्त् कार्य बहुत ही अच्छे ढंग से कराया है ।।साथ ही अखिल पांडेय का कहना है कि मेरे क्षेत्र के व्यक्ति को किसी भी तरह से परेशानी उन्हे पीड़ा देती है उनका प्रयास है की इस मार्ग का जल्दी से जल्दी प्रयास करके डाम्लिकरन् भी कराएंगे जिससे इस समस्या का स्थायी समाधान हो सके।।
क्षेत्र के लोगो ने अखिल पाण्डेय को इस कार्य के लिए धन्यवाद ज्ञापति किया है।