लाइव इंडिया ब्यूरो चीफ तुलसीदास बैरागी
सतना :मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 1 अगस्त को चित्रकूट प्रवास के दौरान सतना जिले के 131 करोड 97 लाख रूपये लागत के कुल 36 विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया। चित्रकूट में उद्यमिता परिसर स्थित विवेकानंद सभागार में आयोजित लाडली बहना योजना के कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 27 करोड 75 लाख रूपये लागत के 27 विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इसी प्रकार मुख्यमंत्री ने 104 करोड 21 लाख रूपये लागत के 9 विकास कार्यों का शिलान्यास किया।
*मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लाडली बहनों को भेंट किये उपहार*
सतना जिले के चित्रकूट में राज्य शासन द्वारा रक्षाबंधन पूर्व लाडली बहना हितग्राहियों के आभार सह उपहार के पहले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उपस्थित लाडली बहनों को उपहार दिये। इसके पूर्व रक्षाबंधन की थीम पर सावन उत्सव पर केन्द्रित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने परिसर में किये गये साज-सज्जा युक्त झूलों के पास जाकर लाडली बेटी पलक को आशीर्वाद दिया और उन्होंने झूले पर बैठी लाडली बहनों से चर्चा की। लाडली बहनों ने अपने लाडले सीएम का पुश्प वर्शा कर उनका अभिनंदन किया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लाडली बहनों के बीच पहुंचकर अपनी कलाई पर राखी बंधवाई और उन्हें आभार पाती तथा षुभकामनायें दी।
लाडली बहनों के अभिनंदन से मुख्यमंत्री डॉ. यादव भाव-विभोर हो गये और उन्होंने संबोधन के प्रारंभ में फूलो का तारो का, सबको कहना है……………. एक हजारों में मेरी बहना है। गीत का सस्वर गायन किया।