Live India24x7

धरती का श्रंगार कराओ, एक पेड़ मां के नाम लगाओ

मां की ममता पेड़ का दान दोनों करते जन-जन का कल्याण

 

आओ मिलकर हाथ बढ़ाये हरा-भरा मध्य प्रदेश बनाएं

 

मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी श्री शैलेन्द्र कुमार कानुडे के नेतृत्व में 02 अगस्त को जिला शिक्षा कार्यालय खरगोन में एक पौधा मां के नाम अभियान अन्तर्गत पौधे रोपित किए गए। शिक्षा विभाग खरगोन के सभी महिला पुरुष कर्मचारियों ने हाथों में पौधे लेकर एक पेड़ मां के नाम अभियान के प्रोत्साहन को लेकर नारे लगाए और कार्यालय परिसर में पौधा रोपण किया।

 

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री कानुड़े ने कहा कि प्रकृति एक मां के समान हमारा पालन पोषण करती है। इसलिए हम सभी को अनिवार्य रूप से एक पौधा अपनी जन्मदायिनी माता के सम्मान में एक पौधा लगाकर उसे संरक्षित भी करें। पौधारोपण के लिए प्रेरित करने वाले इस प्रकार के नारे लगाते हुए शिक्षा विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने एक पेड़ मां के नाम योजना के तहत जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में पौधे रोपे । उपस्थित सभी कर्मचारियों ने लगाए गए पौधों के पेड़ बनने तक उसके संरक्षण और देखभाल का संकल्प भी लिया। शिक्षा विभाग के अधिकारी व कर्मचारी हाथों में पौधे उठाए हुए अति उत्साहित नजर आ रहे थे। सभी ने अपना अपना पौधा अपने हाथ में उठाकर स्वयं रोपा एवं ट्रिगार्ड लगाकर पौधों को सुरक्षित किया।

 

इस अवसर पर सहायक संचालक सुश्री सोनालिका अचाले, योजना अधिकारी चंदर सिंह मंडलोई, झबर सिंह मंडलोई, हबीब बेग मिर्जा, राकेश गुप्ता, आफताब खान, श्रीमती गंगाजली चौहान, श्रीमती वंदना मंडलोई, श्रीमती सुलोचना पवार, श्रीमती मनीषा जोशी, श्री जितेंद्र पवार, श्री माखनलाल यादव, श्री कृष्णकांत नामदेव, जितेंद्र भास्कर, सुनील मुकाती, भूरेसिंह डावर, सुरेश मंडलोई, वीरेंद्र राठौर, उमेश निखोरिया, सुरेश कर्मा, तुषार मंडलोई, अभय राठौर आदि अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज