Live India24x7

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाता सूची पुनरीक्षण की समीक्षा की मतदाता सूची में जनसंख्या के अनुपात में मतदाताओं के नाम जोड़ें – श्री सिंह

लाइव इंडिया ब्यूरो चीफ तुलसीदास बैरागी

सतना : मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुखबीर सिंह ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से मतदाता सूची के पुनरीक्षण की समीक्षा की। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि हर पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से शामिल करें। मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए 13 दिसम्बर तक आवेदन ले सकते हैं। इस अवधि तक सूची में नाम शामिल करने के लिए विशेष प्रयास करें। बीएलओ को प्राप्त आफलाइन आवेदन ऑनलाइन दर्ज कराकर उनका निराकरण करें।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि जिले और विधानसभा क्षेत्र की जनसंख्या के अनुपात में मतदाताओं के नाम सूची में शामिल करें। सीधी, उमरिया, गुना, अशोकनगर, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़ तथा अन्य जिलों में मतदाता प्रतिशत में सुधार करें। जनसंख्या के अनुसार वास्तविक मतदाताओं के नाम शामिल होने पर ही अनुपात में सुधार होगा। ग्राम पंचायतों तथा नगरीय निकायों से मृतक मतदाताओं की सूची प्राप्त करके उनके नाम मतदाता सूची से पृथक कराएं। वीडियो कान्फ्रेंसिंग में सीधी एनआईसी केन्द्र से रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद ने कहा कि सभी कालेज और हायर सेकण्डरी स्कूलों में बीएलओ जाकर 18 साल से अधिक आयु के विद्यार्थियों के नाम दर्ज कर उनके मतदाता सूची में नाम शामिल करने के आवेदन भरवा रहे हैं। रीवा संभाग के सभी जिलों में मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य सुचारू रूप से जारी है। कलेक्ट्रेट के एनआईसी केन्द्र में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा, इलेक्शन सुपरवाइजर द्वारिकेन्द्र सिंह एवं केबी त्रिपाठी वीडियो कान्फ्रेंसिंग में शामिल हुए।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज