धार, सुनील कुमार विश्वकर्मा 9993756875
धार, 10 दिसम्बर 2024/ प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश अनुसार पूरे प्रदेश मे गीता जयंती उत्साह के साथ मनाई जाएगी। इसी क्रम मे अति प्राचीन श्री कृष्ण रुखमणि हरण स्थल अमका झमका माता मंदिर अमझेरा पर एक दिवसीय आयोजन के अंतर्गत बाबा खाटूश्याम की भजन संध्या का आयोजन 11 दिसम्बर को होगा। मप्र सरकार द्वारा जहां- जहा भगवान श्री कृष्ण के चरण पड़े है उन स्थानों को तीर्थ के रूप मे विकसित किया जाना है। साथ ही भगवान श्री कृष्ण से जुड़े त्योहारों पर्व पर विशेष आयोजन आयोजित किए जा रहे है। बुधवार को दोपहर में 3 बजे से बाबा खाटूश्याम की भजन संध्या का आयोजन होगा। जिसमे भजन गायक संजय सिह चौहान सावेर, गायिका पूजा पटेल इटारसी के द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। शाम को माता अम्बिका मंदिर मे 56 भोग लगाकर महाआरती का आयोजन होगा। मंदिर परिसर मे आकर्षक विद्युत सज्जा एवं सफाई की जा रही है। तैयारी को लेकर सरदारपुर एसडीएम आशा परमार मंगलवार को मंदिर परिसर पहुंची और कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिये। अमका झमका विकास समिति के सदस्यों द्वारा भी आयोजन को लेकर प्रचार प्रसार सहित अन्य व्यवस्था संभाली जा रही है।