Live India24x7

मंगलवार को जनसुनवाई में प्राप्त 35 आवेदनों की हुई सुनवाई

सैयद इसाक अली डिंडोरी

कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने आज मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनसुनवाई आयोजित कर लोगों की समस्याएं सुनी। आवेदकों द्वारा विभिन्न समस्याओं के 35 आवेदन प्रस्तुत किए, जिनका त्वरित निराकरण किया। जिन आवेदन पत्रों का निराकरण नहीं हो पाया, उनके लिए आवेदकों को समय सीमा दी गई। आज जनसुनवाई में सीईओ जिला पंचायत श्री अनिल कुमार राठौर, अपर कलेक्टर श्री सरोधन सिंह, संयुक्त कलेक्टर सुश्री भारती मेरावी, एसडीएम डिंडौरी श्री रामबाबू देवांगन सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। साथ ही समस्त जनपद पंचायत के सीईओ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े। कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने जनसुनवाई के आवेदनों को प्राथमिकता से निराकरण करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किये।
जनसुनवाई में ग्राम पंचायत बच्छरगांव की सरपंच ने आवेदन प्रस्तुत कर रोजगार सहायक का स्थानांतरण कराने की मांग की। इसी प्रकार से बच्छरगांव निवासी आवेदक श्री नरोत्त्म प्रसाद धुर्वे ने अपने जमीन से अवैध कब्ज हटवाने की मांग की। ग्राम छांटा निवासी शशि बाई ने प्रसूति सहायता राशि की मांग की। गुदुम बाजा नृतक दल प्रमुख शिवप्रसाद धुर्वे ने आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि जनजातीय कार्य विभाग डिंडौरी द्वारा नृतक दल एवं वाहन का भुगतान नहीं किया गया है। उन्होंने उक्त राशि की भुगतान कराने की मांग की। ग्राम पंचायत जरगुड़ा के ग्रामीणों ने पटवारी का स्थानांतरण कराने की मांग की। कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने जनसुनवाई मे प्राप्त सभी आवेदन पत्रों पर त्वरित कार्यवाही हेतु संबंधित विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया गया।
जनसुनवाई में आज राजस्व विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, जल संसाधन विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, जनजातीय कार्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग, श्रम विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग और खाद्य आपूर्ति विभाग से संबंधित पेयजल, भूमि सीमांकन, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना, उपचार सहायता आदि के आवेदनों का त्वरित निराकरण किया गया।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज