लाइव इंडिया ब्यूरो चीफ तुलसीदास बैरागी
किसानों से ज्यादा मात्रा की तौल कर की जा रही कालाबाजारी
सतना/नागोद-सेवा सहकारी समिति सेमरी के खरीदी केंद्र वैभव लक्ष्मी वेयरहाउस में ब्यापक अनियमितता देखने को मिल रही है लेकिन उपार्जन समिति के जिम्मेदारों द्वारा मानिटरिंग न किये जाने से समिति प्रबन्धक मनमानी पर उतारू है।सेवा सहकारी समिति सेमरी के खरीदी केंद्र में किसानों के लिए शासन द्वारा निर्धारित कोई ब्यवस्था नही है।शासन के निर्देशों के हिसाब से पेयजल सहित रात्रि में ठंड से बचाव हेतु अलाव एवम गद्दा रजाई की ब्यवस्था होनी चाहिए।
सेवा सहकारी समिति सेमरी के प्रभारी समिति प्रबन्धक अमित सिंह इस कदर मनमानी पर उतारू है जैसे शासन के निर्देश उनके लिए कोई मायने ही नही रखते।इस खरीदी केंद्र में किसानों से तो 41-42 किलो की तौल ली जाती है और फिर बोरियो से धान निकलवाकर 36-37 किलो की बोरियो को वेयर हाउस में जमा कराया जाता है,गोदाम प्रभारी कुशवाहा द्वारा जब इस केंद्र की 80 बोरियो की तौल कराई गई तो शासन द्वारा निर्धारित 40:580 किलो की जगह 36-37 किलो की बोरिया पाई गई और जिन बोरियो की धान नही निकाली गई उनका वजन 41-42 किलो पाया गया।
गोदाम प्रभारी द्वारा उपार्जन समिति के जिम्मेदारों को अवगत कराने के बाद अब देखना होगा कि उपार्जन समिति के जिम्मेदार कुम्भकर्णी निद्रा से जागकर कालाबाजारी करने वाले समिति प्रबन्धक पर कोई कार्यवाही करते है या फिर सब मिलीभगत कर शासन को चूना लगाने पर आमादा है।
अमित सिंह बिना अनुमोदन के अवैध रूप से प्रभारी समिति प्रबन्धक बनकर किसानों के साथ साथ शासन को भी लूट रहा है,ऐसे मनमानी पर उतारू जोकर कालाबाजारी करनेवाले प्रभारी समिति प्रबन्धक पर जिम्मेदार महकमा मेहरबान क्यो है ?यह गंभीर सवाल जनमानस के समझ से परे है।
![liveindia24x7](https://secure.gravatar.com/avatar/36ef169f45baf9d31de675d0efdce990?s=96&r=g&d=https://liveindia24x7.in/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)
Author: liveindia24x7
![Voice Reader](https://liveindia24x7.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://liveindia24x7.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://liveindia24x7.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://liveindia24x7.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)