अशोका गार्डन के 80 फीट रोड स्थित मयूर विहार में रविवार दोपहर एक महिला ने अपने बेटे और उसके साथियों के साथ मिलकर पति की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी महिला मृतक की तीसरी पत्नी है, जिसका कोर्ट में तलाक का केस चल रहा है। वो पति से प्रॉपर्टी में हिस्सा मांगने पहुंची थी। फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एडिशनल डीसीपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने बताया कि 50 वर्षीय ताहिर खान प्रॉपर्टी का काम करता था। वह दो पत्नियों को पूर्व में छोड़ चुका है। पारिवारिक विवाद के चलते उसने अपनी तीसरी पत्नी अंजुम को छोड़ चौथी शादी कर ली, जबकि अंजुम के साथ उसका तलाक का केस चल रहा है। रविवार को अंजुम अपने बेटे सिद्दीक और उसके साथी नसीर एवं तीन अन्य के साथ ताहिर के घर पहुंची।
तब ताहिर नहा रहा था। अंजुम का सामना चौथी पत्नी हुमा से हुआ तो दोनों में मारपीट होने लगी। ताहिर ने बीच बचाव किया तो सिद्दीक मां से बोला- सामान निकाल और गोली मार दे। अंजुम ने पर्स से कट्टा निकाला और ताहिर के सीने में गोली मार दी। परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।