Live India24x7

चार एंटी कैंसर कैप्सूल नकली मिले:लखनऊ लैब से आई जांच रिपोर्ट, कोलंबो-बांग्लादेश का एड्रेस छापकर दिल्ली-हरियाणा में बनाते थे दवाएं

दिल्ली पुलिस और यूपी ड्रग विभाग ने चार महीने पहले दो राज्यों में छापेमारी करके जिन एंटी कैंसर दवाओं को पकड़ा था, उसमें तीन कंपनियों के चार कैप्सूल नकली पाए गए हैं। इन दवाओं पर कोलंबो और बांग्लादेश की कंपनियों के एड्रेस छपे हुए हैं, जबकि ये दवाएं दिल्ली-हरियाणा में ही बन रही थीं। जांच रिपोर्ट आने के बाद ड्रग विभाग ने सेलर से इसकी बिक्री रोकने के लिए कहा है।

दिल्ली पुलिस ने इस मामले में सात आरोपी गिरफ्तार किए थे, जो फिलहाल जेल में बंद चल रहे हैं।
दिल्ली पुलिस ने इस मामले में सात आरोपी गिरफ्तार किए थे, जो फिलहाल जेल में बंद चल रहे हैं।

दो दवाएं नकली, दो अधोमानक मिली
गाजियाबाद के ड्रग इंस्पेक्टर आशुतोष मिश्रा ने बताया, लखनऊ लैब से आई जांच रिपोर्ट में चार कैप्सूल के नमूने फेल आए हैं। इसमें इब्रूटीनिब केप्सूल (इब्रूक्शन) 20 AIB 030 और इब्रूटीनिब केप्सूल (ल्युसिब्रू 140) नकली मिले हैं। जबकि लेनवाटिनिब केप्सूल (लेनवेनिक्स-4) और लेनवाटिनिब केप्सूल (लेनवेनिक्स-10) सब स्टैंडर्ड मिला है। मतलब इन दवाओं में जो सॉल्ट प्रयुक्त हो रहा था, वो मानक अनुसार नहीं था। चारों दवाओं पर बांग्लादेश और कोलंबो की कंपनियों का एड्रेस छपा हुआ था। मार्केट में इन दवाओं की कीमत काफी महंगी है।

दिल्ली पुलिस ने पकड़े थे सात लोग
11 नवंबर 2022 को दिल्ली पुलिस ने यूपी ड्रग विभाग के साथ गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी इलाके में एक फैक्ट्री पर रेड मारी। यहां पर एंटी कैंसर की नकली दवाएं मिली। इसके बाद नोएडा और हरियाणा में भी कार्रवाई हुई। MBBS डॉक्टर पवित्र प्रधान सहित सात आरोपी पकड़े गए। करोड़ों रुपए की दवाएं जब्त हुईं। खुलासा हुआ कि एंटी कैंसर की नकली दवाएं बनाई जा रही थीं। चारों आरोपी फिलहाल जेल में बंद हैं।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज