Live India24x7

थाने में रिपोर्ट दर्ज:दोस्त के साथ मिल कर पत्नी व बेटी के अपहरण का प्रयास, मारपीट

अलग रह रही पत्नी व बेटी का पति ने अपने दोस्त के साथ मिलकर अपहरण का प्रयास किया। पत्नी से मारपीट भी। किसी तरह वह जान बचाकर भागी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ साधारण मारपीट की धाराओं के तहत जुर्म दर्ज किया है। मामला चकरभाठा थाना क्षेत्र का है। चकरभाठा की मुक्ति थारवानी की शादी रायपुर में कटोरा तालाब निवासी अनिल थारवानी से हुई थी।

वह दो साल से अनिल से अलग होकर अपनी बेटी तनिष्का के साथ चकरभाठा में रह रही है। 21 नवंबर को अनिल अपने दोस्त मोहम्मद वसी खान के साथ चकरभाठा आया और मना करने के बाद जबरदस्ती उठाकर अपने साथ ले जाने लगा। बेटी रोने लगी।

महिला बेटी को लेकर जाने लगी तो अनिल ने रास्ता रोक लिया और उसके दोस्त वसी खान ने हाथ पकड़कर मारपीट व छेड़खानी की। दोनों तनिष्का को जबरदस्ती छीनकर ले जाने लगे। इससे वह बहुत डर गई। लोगों ने बचाया तो बेटी को वापस अपने घर ले जाकर आई। महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज