Live India24x7

दोस्त को लेने गए युवक को बदमाशों ने घेरा:बोले- सीकर,झुंझुनूं ,चूरू में हमारी गैंग, 10 लाख दें वरना जान से मार देंगे

दोस्त को लेने गए युवक से बदमाशों ने मारपीट कर 10 लाख रुपए मांगे। मारपीट कर बोले कि- रुपए दें, वरना जान से मार देंगे। हमारी सीकर,चूरू और झुंझुनूं में बड़ी गैंग चलती है। बदमाश धमकी देकर गाड़ी छीनकर भाग गए। मामले को लेकर सीकर के कोतवाली में मामला दर्ज करवाया गया है।रसीदपुरा के रहने वाले युवक मुकेश कुमार ने पुलिस को बताया कि 25 फरवरी की रात करीब 2:15 बजे फतेहपुर रोड पर उसके दोस्त की गाड़ी खराब हो गई थी। वह अपने दोस्त को लेने गया था। इस दौरान शिव कॉलोनी के पास से कुछ बदमाश आए और मारपीट कर सिटी हॉस्पिटल ले गए। वहां पहले से करीब 10- 12 लोग मौजूद थे।

गाड़ी छीनकर भागे बदमाश
2 बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर धमकी दी कि 10 लाख रुपए दे नहीं तो तेरे को जान से मार देंगे। हमारी सीकर,चूरू और झुंझुनूं में बड़ी गैंग चलती है। अगर पैसा नहीं दिया तो समझ लेना तेरे साथ क्या होगा। इसके बाद वहां मौजूद कुछ बदमाशों ने गाड़ी छीन ली। एक बदमाश ने कहा कि योगेश बराला हनुमानगढ़ वाले का हॉस्टल है। वहां पर 8 मार्च को पैसे पहुंचा देना।

नामजद मामला दर्ज
मुकेश ने बताया कि बदमाशों के जाने के बाद अपनी जान बचाकर खटीकन प्याऊ की तरफ आया। पुलिस ने योगेश बराला, अरबाज खान, कपिल चौधरी और अजय भाटिया समेत अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज