जयपुर में शनिवार देर रात सोडाला एलिवेटेड पर हादसा हो गया। इसमें बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। वहीं, दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे के बाद राह चलते किसी व्यक्ति ने पुलिस को घटना की सूचना दी थी।
दुर्घटना थाना पुलिस ने बताया- मृतक टोंक का रहने वाला सुभम बंसल (26) है। घायल साथी विनीत सोनी भी टोंक का रहने वाला है। जो जयपुर में एमआर का काम करता है। शनिवार रात दोनों सिंधी कैम्प पर खाना खाने गए थे। रात करीब 2 बजे खाना खाने के बाद घर लौट रहे थे। इस दौरान सोडाला एलिवेटेड रोड के घुमाव पर बाइक टकरा गई। हादसे में दोनों साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को एसएमएस अस्पताल भिजवाया। डॉक्टरों ने सुभाष को मृत घोषित कर दिया।
बयान लेने पहुंची पुलिस, डॉक्टर्स ने किया मना
दुर्घटना पुलिस घायल के बयान लेने पहुंची, लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि उसकी हालत अभी ठीक नहीं है। वही, सुभाष के परिजन जयपुर पहुंच गए हैं। मेडिकल बोर्ड से उनका पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
![liveindia24x7](https://secure.gravatar.com/avatar/36ef169f45baf9d31de675d0efdce990?s=96&r=g&d=https://liveindia24x7.in/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)
Author: liveindia24x7
![Voice Reader](https://liveindia24x7.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://liveindia24x7.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://liveindia24x7.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://liveindia24x7.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)