Live India24x7

हनी ट्रैप:शादी का झांसा देकर 12000 की अंगूठी ले भागी, दुष्कर्म केस में फंसाने की धमकी देकर मांगे 10 लाख

भूपालपुरा क्षेत्र के शक्तिनगर में होटल संचालक से सगाई कर एक युवती 12 हजार की अंगूठी लेकर फरार हो गई। इसके बाद उसकी मां और दो अन्य लोगों ने युवक को दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर 10 लाख रुपए की मांग की।

पुलिस के अनुसार मोती कुंज शक्तिनगर निवासी चंद्र सिंह पुत्र गणपत सिंह कोठारी ने रिपोर्ट दी कि उसका बेटा दिग्विजय होटल का संचालन करता है। करीब 15 दिन पहले नेहा राजपूत नाम की युवती होटल पर आई थी। इसे आलिया नाम की युवती ने नौकरी के लिए भेजा था, जिसे बेटे ने इनकार कर दिया।

युवती अगले दिन वापस आई और बेटे को झांसे में लेकर शादी का प्रस्ताव दिया। बार-बार होटल आने लगी और पहले सगाई करने को कहा। उसने दिग्विजय से कहा कि उसके मां-बाप उसकी दूसरी जगह शादी करवाना चाहते हैं, लेकिन उसे लड़का पसंद नहीं है। इस पर दिग्विजय ने युवती को पिता और माता नीलिमा से मिलवाया। नेहा ने उनके सामने भी सगाई का प्रस्ताव रखा। इस पर मां-बेटे ने 12,600 रुपए की अंगूठी खरीदी, जिसे सगाई में नेहा को पहनाई।

5-7 दिन बाद नेहा रिश्तेदारों के यहां जाने की बात कहकर चली गई और फोन भी बंद कर लिया। आठ अप्रैल को अपराह्न 4 बजे एक महिला पूजा कौर दो युवकों के साथ होटल पर आई और बेटे को धमकाने लगी। कहा- जिस नेहा से तुमने सगाई की है, वह उसकी बेटी है। दस लाख रुपए दो, नहीं तो रेप केस में फंसा दूंगी। साथ आए दो बदमाशों ने धमकाते हुए कहा कि नेहा राजपूत नहीं वाल्मिकी समाज की है, रुपए नहीं दिए तो एससी-एसटी केस में फंसा देंगे। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।

प्लॉट पर कब्जे के लिए हत्या की धमकी दी, मुकदमा दर्ज

सुखेर थाना क्षेत्र में शोभागपुरा स्थित प्लॉट पर कब्जे के लिए दो लोगों को बदमाशों ने हत्या की धमकी दी। पुलिस के अनुसार कायस्थ मोहल्ला हाल फांदा (सवीना) निवासी समीर माथुर ने रिपोर्ट दी कि वह बायन कॉन्ट्रेक्टर एंड बिल्डर्स में सुपरवाइजर है। गत 8 अप्रैल को शोभागपुरा में उसके सेठ भीम सिंह चूंडावत की जमीन के फोटो खींच रहा था। तभी संजय जैन ने फोटो डिलीट करने को कहा। सेठ और उसे जान से मारने की धमकी दी। धक्का-मुक्की कर प्लाॅट से लाइट मीटर तोड़ फेंके। बाहर निकला तो मोहनलाल डांगी ने भी धमकाया। समीर ने रिपोर्ट में बताया कि गत वर्ष दिसंबर में भी मोहन ने धमकाया था। प्रकरण दर्ज कराया, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज