लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम
कांग्रेस दलितों के साथ करती है भेदभाव।। कांग्रेस वोट बैंक के लिए दलित के घर खाना खा सकती है
कांग्रेस दलित दुःख, और उत्पीड़न मे नही खड़ी हो सकती है
चित्रकूट:जनपद चित्रकूट के ग्राम पंचायत कपूरी में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का आज दलित गौरव सम्मेलन का कार्यक्रम था
कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने वाले व कार्यक्रम को कराने वाले कपुरी निवासी विनोद वर्मा अनुसूचित जाति कांग्रेसी नेता ने कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार किया था,लेकिन अचानक बीमारी के चलते उनकी बहन रज्जी पत्नी छेदीलाल निवासी रम्पुरिया डुडौली की मृत्यु हो गई, और कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया।
लेकिन मनुवादी जातिवादी सोच के अजय राय की दोहरी राजनीति तो देखिए, दलित कांग्रेसी नेता की बहन की मृत्यु पर भी अजय राय के पास एक मिनट का समय नहीं था कि मृतक परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त कर देते।दलित गौरव सम्मेलन करने वाली फरेबी कांग्रेसी क्या दलितों के मृत्यु पर अछूत हो जाते या प्रदेश अध्यक्ष का धर्म नष्ट हो जाता अगर दो मिनट के लिए उनके घर पहुंच जाते। इससे कांग्रेस का चेहरा साफ हो गया है कि कांग्रेस दलित के घर खाना खाने की तो राजनीति वोट बैंक साधने के लिए कर सकती है। लेकिन दलित परिवार के दुख में कांग्रेस कभी खड़ी नहीं रह सकती है। कांग्रेस के नेता द्वारा बताया और कहा भी गया की दलित कार्यकर्ता की बहन की मृत्यु हो गई है तो हमें शोक संवेदना व्यक्त करना चाहिए लेकिन नेता गण दलित झूठे दलित प्रेम को दिखा दिया,पत्रकारों के सवाल पर भी जवाब देने से किया मना, दलितों के प्रति भेदभाव छुआ छूत की मानसिकता प्रदेश अध्यक्ष के अन्दर है या जिलाध्यक्ष के अन्दर यह इस अवसर पर साफ हो गया है, की काग्रेस दलित हतैशी नहीं है।