Live India24x7

निजी ख़ाद विक्रेता से न ख़रीदें खाद सरकार ने की है पर्याप्त व्यवस्था।

धार। ब्यूरो चीफ़ सुनील कुमार विश्वकर्मा।

बदनावर । किसान के लिए सरकार ने पर्याप्त खाद की व्यवस्था की है किसानों को निजी विक्रेता से खाद नहीं ख़रीदना है। यूरिया ,डि. ए.पी. नगद विक्रय केन्द्र के माध्यम से आप अपनी भूमि के रकबे के अनुसार सही रेट पर खाद ख़रीद सकते हैं। जिसमें किसी प्रकार की आनाकानी कोई भी विक्रय केंद्र प्रभारी नहीं कर सकता। यहाँ आपका अधिकार है और इसका उपयोग आप आवश्य करें। ताकि आपका आर्थिक नुक़सान न हो । थोड़ा सा धैर्य रखें और खाद शासकीय केंद्रों से ही ख़रीदे तीसरे ,चौथे दिन पर्याप्त खाद नगद विक्रय केन्द्र पर उपलब्ध हो रहा है। आप आर्थिक नुक़सान से बचेंगे और गुणवत्ता की भी गारंटी मिलेगी। प्रति बीघा यूरिया एक बोरी को दो बार करके दे । एक साथ में प्रति बीघा बोरी देने से नाइट्रोजन उत्सर्जित हो जाती है और पौधा पूरा उपयोग नहीं ले पाता है ।इसलिए दो बार करके एक बोरी यूरिया दे । फिर भी अगर आपको निजी विक्रेता से खाद ख़रीदना पड़े है। तो 30/40रु. से अधिक 300₹. बढ़ाकर ले सकते हैं इससे अधिक बढ़ाकर ले तो न ख़रीदें खाद , ओर रखें पर्याप्त रूप से प्रामाण और मीडिया को दे। आप इन से बहसबाजी न करे मीडिया को देंगे तो मीडिया उच्च स्तर पर भेजकर कार्रवाई करवाएगा।9993756875 उक्त नंबर पर वाट्सएप कर दें । शासकीय विक्रय केन्द्र के नाम नंबर आदि जहाँ से आपको पर्याप्त खाद मिल जाएगा।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज