Live India24x7

वोटिंग करते हुए अंदर का फोटो वायरल करना पड़ गया भारी 17 लोगों पर दर्ज हुई FIR

मध्य प्रदेश में वोटिंग को एक हफ्ते होने को है लेकिन कहीं फर्जी वोटिंग और बवाल की खबरें लगातार आ रही हैं इस बीच कुछ ज़िले की विधानसभा क्षेत्र के बूथों में मतदान करते हुए अपना फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने वालों का एक बड़ा मामला सामने आया है इसमें 17 लोगों पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है.

जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया पर मतदान करते हुए जब फोटो और वीडियो वायरल हुआ तो इस पर कार्रवाई की मांग शहर के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने निर्वाचन अधिकारी से की इस संबंध में एक शिकायती आवेदन निर्वाचन अधिकारी को बताया कि विधानसभा चुनाव में मत देने के लिए प्रदान की गई पर्चियों पर उल्लेख किया गया है कि मतदान केन्द्र पर मोबाइल एवं कैमरा ले जाने की अनुमति नहीं है

 

लेकिन इस पोस्ट से मतदान केन्द्र पर मौजूद निर्वाचन कर्मियों का लापरवाही भरा रवैया भी उजागर हो रहा है इस तरह के कृत्यों से मत की गोपनीयता तो भंग होती ही है साथ ही इसका असर आगामी समय में होने वाले मतदान पर भी पड़ सकता है इससे चुनाव की अनुशासनात्मक और गरिमा पर भी प्रश्नचिन्ह लग रहा है उन्होंने अपने आवेदन में अपने मत की गोपनीयता भंग करने वालों पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 128 का उल्लंघन के तहत कार्यवाही करने की मांग की थी पुलिस ने इस पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए 17 लोगों पर FIR दर्ज करने की कार्रवाई की है

liveindia24x7
Author: liveindia24x7