Live India24x7

श्री जैन श्वेताम्बर मंदिर का हुआ भूमिपूजन..

लूनावत परिवार रहा लाभार्थी..

करेली- नगर में गत गुरूवार देव उठनी एकादशी पर श्री जैन श्वेतांबर मंदिर करेली के जीर्णोद्धार का भूमिपूजन हुआ। भूमिपूजन के मुख्य लाभार्थी स्वः मानादेवी स्वः शिखरचंद लूनावत की स्मृति में सतीश लूनावत परिवार ने लिया। 

नवकारसी के लाभार्थी अजय लूनावत, पीयूष लूनावत परिवार रहा।

मंदसौर से पधारे प्रवीण भाई जैन विधिकरक ने सुबह स्नात्र पूजन , पाटला पूजन , क्षेत्रपाल पूजन के साथ भूमिपूजन का कार्य संपन्न कराया। आयोजन में करेली सकल संघ के साथ ही नरसिंहपुर गाडरवारा के परिजनों की उपस्थिति रही। आगामी 29 नवंबर को मंदिर जी की शिला स्थापना का कार्यक्रम आयोजित होगा।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज