Live India24x7

फिर से ट्रेनों का आवागमन होगा बंद, यात्रियों को करनी पड़ेगी परेशानी का सामना

शहडोल रेलवे पुनः एक के बाद एक पत्र जारी कर यात्री ट्रेनों को रद्द करने की सूचना जारी कर रहा है लोकल व लंबी दूरी की कुछ ट्रेनों को शनिवार से 4 दिसंबर तब रद्द करने पहले ही पत्र जारी कर चुका है। इसी बीच फिर से 23 नवम्बर को पत्र जारी कर उल्लेख किया है कि उत्तर मध्य रेलवे, आगरा में आधुनिकीकरण का कार्य करने पर जनवरी, फरवरी में कई यात्री ट्रेनों को रद्द व डायवर्ट करेंगी, लगातार ट्रेनों प्रभावित होने के कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा वहीं शादियों एवं व्यापार में भी इसका असर पड़ेगा।शादियों के सीजन में बढ़ेगी आमजनों को समस्या शादियों का सीजन प्रारम्भ होते ही यात्रियों की भीड़ ट्रेनों में बढ़ने लगती है इसके साथ ही लोगों ने एडवांस बुकिंग कराना भी शुरू कर दिया है,इसी बीच रेलवे ने कई यात्री ट्रेनों का रुट डायवर्ट करने पत्र जारी करने से यात्रियों में मायूसी छा गई है।अब मजबूरी में यात्रियों को पर्सनल वाहनों का सहारा लेना पड़ेगा और उन्हें अतिरिक्त खर्च वहन करना पड़ेगा रद्द होने बाली यात्री ट्रेनें 11,18 एवं 25 जनवरी को ट्रेन संख्या 04043, अम्बिकापुर, निजामुद्दीन, स्पेशल ट्रेन रद्द रहेंगी,9,16,23 एवं 30 जनवरी को 04044 निजामुद्दीन अम्बिकापुर स्पेशल ट्रेन रद्द, एवं 23,30 जनवरी को दुर्ग -शहीद कैप्टन तुषार महाजन एक्सप्रेस,25 जनवरी एवं 1 फरवरी को 12550 शहीद कैप्टन तुषार महाजन दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी। इसके साथ कई ट्रेनों का मार्ग कटनी से डायवर्ट किया गया है रोज चलने वाली यात्री ट्रेन आगामी 29 दिसंबर एवं 2 फरवरी को 18478 योग ऋषिकेश -पुरी उत्कल एक्सप्रेस को अझई रेलवे स्टेशन में 55 मिनट नियंत्रित होगी।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज