लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम
चित्रकूट : सचिव चित्रकूट विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण वन्दिता श्रीवास्तवा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्राधिकरण क्षेत्रान्तर्गत स्वीकृत हेतु प्राप्त भवन मानचित्रों के त्वरित निस्तारण हेतु प्राधिकरण द्वारा माह के प्रत्येक बृहस्पतिवार को मानचित्र समाधान दिवस का आयोजन अपरन्छः 01:00 बजे से 05:00 बजे तक प्राधिकरण कार्यालय में किया जायेगा। जनवरी, 2024 में दिनांक 4, 11, 18 एवं 25 को आयोजित समाधान दिवस में सभी सम्बंधित भवन मानचित्र प्रस्तुतकर्ता, सम्बंधित विभाग एवं सभी अनुज्ञा प्राप्त मानचित्रकार / आर्कीटेक्ट उपस्थित रहेगे। जिससे सम्बंधित भवन मानचित्र की आपत्तियों का तत्काल निराकरण करते हुए भवन मानचित्र स्वीकृति की कार्यवाही सम्पन्न की जा सके। सभी सम्बंधित उक्त तिथि, स्थान एवं समय पर उपस्थित होकर इस सुविधा का लाभ उठाये।