जिला ब्यूरो की हुकुम टीकम रायसेन
कलेक्टर श्री अरविंद दुबे ने जिला अस्पताल पहुंचकर अवैध खनिज उत्खननकर्ताओं के हमले में घायल डिप्टी रेंजर श्री लाल सिंह पूर्वी के स्वास्थ्य की जानकारी ली। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री विकास शहवाल तथा डीएफओ श्री विजय कुमार भी मौजूद रहे। कलेक्टर श्री दुबे ने सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री तथा सिविल सर्जन श्री अनिल ओढ से डिप्टी रेंजर श्री पूर्वी को आयीं चोटों तथा स्वास्थ्य स्थिति की जानकारी ली। साथ ही सिटी स्कैन सहित अन्य रिपोर्ट भी देखीं। कलेक्टर श्री दुबे के निर्देश पर डिप्टी रेंजर श्री लाल सिंह पूर्वी को एम्स भोपाल रेफर किया गया है। उल्लेखनीय है कि रायसेन तहसील के ग्राम हकीमखेड़ी में अवैध उत्खनन रोकने गए डिप्टी रेंजर श्री लाल सिंह पूर्वी तथा उनकी टीम पर अवैध उत्खननकर्ताओं द्वारा धारदार हथियारों से हमला किया गया, जिसमें डिप्टी रेंजर श्री लाल सिंह पूर्वी गंभीर रूप से घायल हो गए।
![liveindia24x7](https://secure.gravatar.com/avatar/36ef169f45baf9d31de675d0efdce990?s=96&r=g&d=https://liveindia24x7.in/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)
Author: liveindia24x7
![Voice Reader](https://liveindia24x7.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://liveindia24x7.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://liveindia24x7.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://liveindia24x7.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)