Live India24x7

जिले में स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिवस को युवा दिवस के रूप में मनाए जाने समिति गठित

ब्यूरो चीफ हुकुम टीकम

रायसेन  मप्र शासन के निर्देशानुसार जिले में स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिवस 12 जनवरी को युवा दिवस के रूप में मनाए जाने के लिए कलेक्टर श्री अरविंद दुबे की अध्यक्षता में समिति गठित की गई है। समिति में पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत सीईओ, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग, जिला परियोजन समन्वयक कल्याण विभाग, जिला जनसम्पर्क अधिकारी, सीएमएचओ, अग्रणी प्राचार्य स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय रायसेन, प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अधिकरण रायसेन, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग तथा कलेक्टर द्वारा नामित जिला खेल अधिकारी को शामिल किया गया है। इनके अतिरिक्त कलेक्टर द्वारा नामांकित पांच अशासकीय संगठनों के सदस्य ब्रम्हा कुमारी सुश्री गंगा जी, गायत्री परिवार श्रीमती ममता दुबे, सामाजिक कार्यकर्ता श्री अशोक राठौर, जिज्ञासा समाज कल्याण सेवा समिति रायसेन श्री मुकेश कुमार तथा संचालक एसएल गुरूकुल स्कूल रायसेन के श्री राम रघुवंशी को भी समिति में शामिल किया गया है।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज