लाइव इंडिया ब्यूरो चीफ जगदंबा पाठक कटनी
कटनी पौनियां मैं विगत तीन-चार वर्षो से निरंतर चोरियाहो रही हैं और इन चोरियो की शिकायत होने के बाद भी किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हो रही है गांव में घरों से गेहूं चावल सोना चांदी नगद की चोरिया खेतों से मोटर पंप तार की चोरिया और दरवाजे में खड़ी गाड़ियों के ट्रैक्टरों की बैटरी की चोरियां 11 000 बिजली लाइन के तारों की चोरिया यह चोरिया का सिलसिला ग्राम पौनियां में निरंतर एक-दो दिन में होता ही रहता है अभी हाल में समिति से करीब 12 बोरी गेहूं की चोरी हुई जिसमें सेल्समैन द्वारा थाना स्लीमनाबाद में शिकायत करने के उपरांत पुलिस द्वारा 8 बोरियां गेहूं गांव से ही जप्त कर सोसाइटी में पुलिस द्वारा रखवा दिया गया और मामले को रफा दफा कर दिया गया इसी तरह 1 वर्ष पूर्व गांव से तीन किसानो की मोटर समरसेबल पंप चोरी होने के उपरांत 15 दिन बाद वर्तमान सरपंच पौनियां द्वारा उनके पंप दिलवाए गए जिसकी जिसकी जांच ना ही पूछताछ पुलिस द्वारा की गई कि आखिर यह चोरी गए पंप सरपंच द्वारा कहां से और कैसे दिलवाए गए जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि पुलिस और सरपंच की मिली भगत से सिर्फ ग्राम पौनियां में हो चोरी को अंजाम दिया जा रहा है सोसाइटी चोरी में माल बरामदहोने के बाद भी पुलिस द्वारा अभी तक चोरों को नहीं पकड़ा गया ऐसी कुछ शिकायत लेकर कल गांव से अनेकों ग्रामीणों पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और पुलिस से अधीक्षक महोदय को सभी बातों से अवगत करा दे के बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा आश्वासन दिया गया की अति शीघ्र चोरों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जाएगा और कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी विमल साहू अयोध्या सेन अशोक यादव बृजभान सेन राजा दहिया मंगल कोल बबलू यादव दिनेश दुबे आदि लोगो ने लिखित ज्ञापन सौंपा साथ ही ग्रामीणों ने कार्यवाही न होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है