अरविन्द पटेल लाइव इंडिया ब्यूरो चीफ जिला इंदौर
इंदौर 18 जनवरी, 2024
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर के मार्गदर्शन में स्मार्ट मीटर परियोजना के तहत प्रभावी कार्य हो रहा हैं। विभिन्न राज्यों से स्मार्ट मीटर अध्ययन यात्रा पर आने वाले उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल को भी स्मार्ट मीटर संबंधी बारीकियों से रूबरू कराया जा रहा हैं। इसी क्रम में कर्नाटक बिजली नियामक आयोग बैंगलुरू के सचिव श्री वारा प्रसाद रेड्डी, तकनीकी निदेशक श्री श्रीनिवासाप्पा, उपनिदेशक श्रीमती उमा एचएम. ने गुरुवार दोपहर पोलोग्राउंड में स्मार्ट मीटर कंट्रोल सेंटर का भ्रमण किया। उन्हें मध्यप्रदेश पश्चित क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के निदेशक श्री पुनीत दुबे, कंट्रोल सेंटर प्रभारी श्री नवीन गुप्ता आदि ने स्मार्ट मीटर, प्रीपेड व्यवस्था की तैयारी व अन्य उपयोगी जानकारी प्रदान की। बैंगलुरू के दल ने स्मार्ट मीटर योजना से उपभोक्ताओं को होने वाले फायदे, स्मार्ट मीटर स्थापना की चुनौतियों, संचार प्रणाली, उपभोक्ता संतुष्टि आदि के बारे में विस्तार से जानकारी ली। दल को कंट्रोल सेंटर के अलावा कॉलोनियों में लगे स्मार्ट मीटर भी बताए गए, बैंगलुरू के वरिष्ठ अधिकारियों की ओर से इंदौर के स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं से भी फीडबैक लिया गया।

Author: liveindia24x7



