Live India24x7

Search
Close this search box.

सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से 2023 के विकास कार्यों की डीएम ने की समीक्षा बैठक

लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम

चित्रकूट : जिलाधिकारी अभिषेक आनंद के अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से माह दिसंबर 2023 तक के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने सीएम डैशबोर्ड पर कार्य की प्रगति ठीक न पाए जाने पर जिला दिव्यांग अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पंचायत राज अधिकारी को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों को निर्देशित किया कि हर महीने डाटा देख ले व रुचि लेकर प्रगति कराएं। मध्यान भोजन एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति के संबंध में जिला अधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किये कि अगर बच्चा प्राइवेट स्कूल में पढ़ रहा है तो उसको सरकारी योजनाओं का लाभ न दें । जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा की जाती है सभी विभागों की स्थिति अच्छी होनी चाहिए इसको सुनिश्चित कराएं इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, जिला विकास अधिकारी राजकुमार त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी भूपेश द्विवेदी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुभाष चंद्र, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, डीसीएनआरएलएम ओपी मिश्रा, जिला पंचायत राज अधिकारी कुमार अमरेंद्र ,अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड सत्येंद्र नाथ, जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज