Live India24x7

श्रीराम मंदिर 21 जनवरी को हुआ हवन पूजन 

बदनावर ,महेंद्र जायसवाल

पांदा, श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पांदा में हवन पूजन के माध्यम से उत्सव को मनाया गया और कार्यक्रम में सभी ग्रामीण जन उपस्थित थे जिसमें अनेक धार्मिक कार्यक्रमों 22 जनवरी कीतैयार की गई राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा उत्सव ऐतिहासिक बनाया जाएगा

समस्त ग्रामवासियों ने राम मंदिर में बैठक 22 जनवरी के कार्यक्रम तय किए जिसमें शोभायात्रा सुंदरकांड हवन आदि अनेक कार्यक्रम की तैयारियां की गई है मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जन जन की भागीदारी अजीत सिंह राठौर राजेंद्र सिंह राठौर दशरथ मारू भारत विनोद शेर सिंह रूपेश विक्रम सिंह बगदीराम प्रभू रविदास, भारत चौधरी राकेश चौधरी सुनील दास वीरेंद्र सिंह राठौर आदि उपस्थित थे

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज