लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम
चित्रकूट: पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में अपराध की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में चौकी प्रभारी खोही परिक्रमा मार्ग प्रवीण कुमार सिंह तथा उनके हमराही द्वारा अभियुक्त 1. संतकुमार पटेल पुत्र फूलचन्द्र निवासी भगड़ा सेजवार थाना नयागांव जनपद सतना म0प्र0 2. जितेन्द्र कुमार पुत्र जौहरीलाल निवासी मुन्नू का पुरवा शिवरामपुर थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट 3. पिन्टू कुशवाहा पुत्र प्रीतम कुशवाहा निवासी संग्रामपुर थाना कोतवाली कर्वी जन जनपद चित्रकूट को ताश के पत्तों पर हार-जीत की बाजी लगाकर हुआ खेलते हुये गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों के कब्जे से मालफड़ 1960/- रुपये व 52 अदद ताश के पत्ते तथा जामातलाशी से 600/- रुपये बरामद किये गये । अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कोतवाली कर्वी में धारा 13 जुआ अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।