Live India24x7

इंदौर पांच पट्टी सिखवाल ब्राह्मण समाज रामायण प्रेमी मंडल द्वारा राम उत्सव मनाया गया

अरविन्द पटेल लाइव इंडिया ब्यूरो चीफ जिला इंदौर

डेस्क/इंदौर_अयोध्या मैं राम मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के अवसर सिखवाल मोहल्ला सत्यनारायण मंदिर पर एक दिवसी अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया था इस मौके पर रामपालकी की शोभा यात्रा निकाली गई शोभायात्रा में बड़ी संख्या में युवा बालिकाएं और महिलाएं राम धुन जय श्री राम जय घोष के साथ झूम नाच रहे थे शोभायात्रा ढोल धमाकों के साथ विभिन्न मार्गो से निकल गई शोभा यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया मंदिर पर महा आरती के बाद महाप्रसाद जी का वितरण हुआ गजानंद टावर पर पांड्या परिवार द्वारा शिव परिवार, हनुमान जी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई विजय पांड्या अजय पांडे ने बताया इस मौके पर हवन पूजन किया गया महा आरती के बाद महा प्रसादी का वितरण हुआ

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज