लाइव इंडिया ब्यूरो चीफ संजय कुमार गौतम
चित्रकूट : को जिलाधिकारी चित्रकूट अभिषेक आंनद एवं पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में थाना सरधुवा में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया । डीएम ,एसपी द्वारा आए हुए फरियादियों की शिकायतों को सुनकर सम्बन्धित को शीघ्र निस्तारण करने हेतु निर्देश दिये गये । भूमि विवाद से सम्बन्धित प्रकरण में राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम को मौके जाकर जांचकर निस्तारण कराने हेतु निर्देशित किया गया तत्पश्चात जिलाधिकारी चित्रकूट एवं पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा निर्माणाधीन थाना सरधुवा का निरीक्षण कर निर्माणदायी संस्था के ठेकेदार को गुणवत्तापूर्ण एवं शीघ्र निर्माण कार्य सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया । इस दौरान उपजिलाधिकारी राजापुर प्रमोद झा, निरीक्षक अपराध थाना सरधुवा अंजनी कुमार सिंह, पीआरओ प्रदीप पाल तथा राजस्व एवं पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।