Live India24x7

Search
Close this search box.

शिविर में आम जनता को आयुष क्योर एप एवं योग से होने वाले लाभ के बारे में बताया

धार, ब्यूरो चीफ़ सुनील कुमार विश्वकर्मा     

धार/संभागायुक्त  श्रीमान मालसिंह सर के निर्देशन में एवं माननीय जिलाधीश महोदय धार श्रीमान प्रियंक मिश्रा  सर के मार्गदर्शन में, संभागीय आयुष अधिकारी डॉ रमेश भायल सर एवं जिला आयुष अधिकारी डॉ रमेशचंद्र मुवेल सर के निर्देशानुसार *निःशुल्क वृहद जन शिविर* का आयोजन ग्राम बरमंडल विकास खण्ड सरदारपुर जिला धार में किया गया। शिविर में आयुष चिकित्सक एवं पैरा मेडिकल स्टाॅफ का सहयोग रहा। शिविर में आम जनता को आयुष क्योर एप एवं योग से होने वाले लाभ के बारे में बताया गया। अष्टांग आयुर्वेद कॉलेज इंदौर के चिकित्सकों द्वारा भी शिविर में अपनी सेवाएं प्रदान की गयी । शिविर में उदररोग वातरोग चर्मरोग स्त्रीरोग श्वास कास आदि रोगों का उपचार आयुर्वेदिक एवं होमियोपैंथिक पद्धति से किया गया। शिविर में डॉ ए पी एस चौहान सर प्रिंसिपल अष्टांग आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज इंदौर, प्रोफेसर डॉ धर्मेन्द्र शर्मा सर ,डॉ सम्यक जैन सर, डॉ के के पाटीदार , डॉ विद्या चौहान, डॉ कैलाश चौहान, डॉ अशोक मंडलोई, डॉ डोंगर सिंह बर्मन, डॉ संगीता अलावा, डॉ सचिन वर्मा, डॉ नीतू कोलारे, डॉ दिनेश कनोजे, डॉ दिनेश हम्मड, डॉ भूपेंद्र लोधी एवम स्टॉफ का सहयोग रहा शिविर में कुल 699 मरीज लाभान्वित हुए उक्त जानकारी ब्लॉक नोडल डॉ चेतन पाटीदार ने दी

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज