लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम
चित्रकूट: कर्वी रेलवे स्टेशन का मंगलवार का सुबह 9बजे का है जहां सुमन पत्नी गुलाब राव उबरनदे उम्र करीब 60 वर्ष पत्नी गुलाब रावउबरनदे निवासी पांगरी उनरहंडे थाना बुड़दारा रायपुर जो अपने परिजनों के साथ चित्रकूट दर्शन करने आई हुई थी और बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने लगी तभी ट्रेन चल दी जिससे महिला हांथ छूट गया और महिला फिसलकर ट्रैक ने नीचे चली गई जहां उनके दोनों पैर कट गए वही ड्यूटी में तैनात जीआरपी पुलिस जवानों ने आनन फानन में घायल महिला को 108 एंबुलेंस की सहायता से सोनेपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनकी हालत गंभीर होने पर उनको प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया गया है।