लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम
चित्रकूट :दिनांक 05.02.2024 को जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द द्वारा दिए गये निर्देश के क्रम में औषधी,पुलिस विभाग एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीम कस्बा राजापुर अन्तर्गत सभी मेडिकल स्टोर का किया गया संयुक्त निरीक्षण । निरीक्षण के दौरान टिन्चर औषधि की जांच औषधि निरीक्षक, आबकारी निरीक्षक नीरज कुमार, क्षेत्राधिकारी राजापुर निष्ठा उपाध्याय द्वारा जांच की गयी इसके साथ ही एल्कोहल युक्त औषधियों एवं टिन्चर को शराब के रूप दुरूपयोग पर प्रभावी नियत्रण लगाये जाने हेतु सभी मेडिकल स्टोर मालिकों व विक्रेताओं को आवश्यक निर्देश दिए गये।